उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान 9.10 प्रतिशत हो चुका है। नौ जिलों की 59 सीटों के लिए शाम 6 बजे तक मतदान होगा। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत में मतदान चल रहा है। कुछ जगहों पर ईवीएम की खराबी के कारण देर से मतदान शुरू हुआ है।
लखीमपुर में 10.45 प्रतिशत मतदान
लखीमपुर जिले में अब तक 10.45 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसकी मोहम्मदी विधानसभा सीट पर 13 प्रतिशत मतदान हुआ है। पलिया विधानसभा में अब तक 11 प्रतिशत वोट पड़े हैं। पीलीभीत जिले में 10.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस जिले की 4 विधानसभा सीटों में से दो पर 11 प्रतिशत मतदान पड़े हैं। पीलीभीत विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत, बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में 11 प्रतिशत, पूरनपुर में 10 प्रतिशत और बीसलपुर में 10.54 प्रतिशत वोट पड़े हैं। रायबरेली में 8 प्रतिशत वोटिंग, सीतापुर में 9.52 प्रतिशत, उन्नाव में 9.23 प्रतिशत, हरदोई में 8.09 प्रतिशत, फतेहपुर में 9.69 प्रतिशत,लखनऊ में 8.19 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
सपा ने इस चरण में भी लगाया आरोप
चौथे चरण के मतदान के दौरान भी समाजवादी पार्टी ने ईवीएम खराब होने का आरोप लगाया है। आज हरदोई जिले की शाहाबाद सीट के बूथ नंबर 234 पर ईवीएम खराब होने पर सपा ने आरोप लगाया है। लखनऊ जिले की सरोजिनी नगर विधानसभा सीट के 227 बूथ पर ईवीएम खराब हुई है।
यह भी पढ़ें : UP Election: मुकेश सहनी बोले-योगी ने निषाद समाज को अंधेरे में धकेला