[Insider Live]: मतदाता जागरुकता के लिए निर्वाचन आयोग तमाम जतन कर रहा है। अब इसका असर भी दिखने लगा है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में यह देखने को मिला। एक जोड़ा शादी के फेरे लेने के बाद सीधा मतदान केंद्र की दौड़ पड़े। दोनों मतदान केंद्र पहुंचे सबसे पहला अपना-अपना वोट डाला। इसके बाद वापस मंडप पहुंचे और अपने रिश्तेदारों एवं परिचितों से आशीर्वाद लिया।

वोट देने के लिए बूथ पर लाइन में लगे दूल्हा-दुल्हन
मथुरा सदर क्षेत्र निवासी ईशान पांडे ने बुधवार की रात एक कम्युनिटी हॉल में शादी की। गुरुवार की सुबह शादी के बाद ईशान अपनी नवेली दुल्हन को घर ले जाने की जगह मतदान केंद्र ले गए। दोनों ज्ञान ज्योति जूनियर हाईस्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया। ईशान ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान। हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। बूथ पर ईशान के साथ लाइन में खड़े अधिवक्ता संजय गौड़ ने कहा कि हर किसी को मतदान करना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ लोकतंत्र में हर वोट जरूरी होता है।