मैनपुरी जिले के करहल से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री के काफिल पर हमला हुआ है। इसमें मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल बाल-बाल बच गए। घटना पर सूबे के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चिंता जाहिर की और इसके लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिम्मेदार ठहराया है।
मंत्री की गाड़ी पर फेंके गए पत्थर
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने बताया है कि मंगलवार को करहल की असरोही चौकी के अतिकुललापुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पत्थर फेंके। सूचना पर क्षेत्राधिकारी करहल एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मंत्री की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया-अखिलेश यादव चुनाव में हार के डर से अपने पालतू गुंडों द्वारा भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और भाजपा नेताओं पर हमला करवाते हो। आपने हमला नहीं, अपनी पराजय सुनिश्चित की है, क्या यही नई सपा है जो आपके खिलाफ चुनाव लड़े, उस पर हमला कराओगे!
तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। अभी 14 फरवरी को दूसरे चरण का मतदान हुआ है। वहीं, पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को हुआ था।
यह भी पढ़ें : बप्पी लहरी के निधन पर पीएम ने जताया शोक, संगीत का टिप्स लेते थे मोदी