[Insider Live]: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पहले चरण का मतदान जारी है। 11 जिलों में मतदान हो रहा है। वहीं, शामली में कुछ बूथों पर ईवीएम की खराबी के कारण मतदान प्रभावित रहा। शामली डीएम जसजीत कौर ने कहा कि ईवीएम की शिकायतें दूर कर ली गईं हैं। अब मतदान कराया जा रहा है।
थाना भवन सीट के उम्मीदवार डालने पहुंचे वोट
थाना भवन सीट के उम्मीदवार सुरेश राणा वोट डालने पहुंचे हैं। भाजपा उम्मीदवार के साथ उनकी पत्नी भी है। आगरा की बाह सीट पर भी मत डाले जा रहे हैं। यहां विणायक रानी पक्षालिक सिंह और बसपा उम्मीदवार नितिन वर्मा मैदान में हैं। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए मतदान कराया जा रहा है।