[Team Insider]: उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 मार्च और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे राजनीतिक दल अपनी-अपनी उम्मीदवारों का ऐलान कर रहे हैं। अब यूपी के चुनाव में बिहार में बीजेपी के साथ एनडीए की साथी जेडीयू ने भी अपना कदम रख दिया है। जेडीयू ने अपनी उम्मीदवारों की आज पहली सूची जारी कर दी है। जेडीयू की लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम हैं।
उम्मीदवारों की लिस्ट:-
