[Team Insider]: यूपी चुनाव (UP Elections) में भाजपा के साथ गठबंधन की उम्मीद लगाए बैठी जदयू को मिली निराशा के बाद पार्टी के दो बड़े नेता खुलकर सामने आ गए हैं। समझौता नहीं होने के लिए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) ने सीधे सीधे केंद्रीय इस्पात मंत्री (Union Steel Minister) को जिम्मेदार ठहरा दिया है। ललन सिंह ने कहा हमने आरसीपी की बातों पर भरोसा किया।
कोई सकारत्मक उत्तर नहीं मिला
ललन सिंह ने कहा कि आरसीपी ने चार माह पहले हमलोगों से कहा था कि यूपी चुनाव को लेकर उनकी गृह मंत्री और बीजेपी के दूसरे नेताओं से बात हुई थी, जिसके बाद हमने उन्हें जिम्मेदारी सौंप दी। ललन सिंह ने बताया कि आरसीपी ने कहा था भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी गई थी, जिसके बाद 30 उम्मीदवारों की सूची दी गई थी। लेकिन इसके बाद कोई सकारत्मक उत्तर नहीं मिला। बीच में कई दौर की बात हुई। आरसीपी ने भी भरोसा दिया कि बात हो रही, लेकिन इधर समय निकलता जा रहा था।
चौंकानेवाली बात
ललन सिंह ने कहा कि एक तरफ आरसीपी साहब समझौते की बात करते थे, वहीं दूसरी तरफ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली में प्रेस वार्ता में यह कह रहे थे कि यूपी में उनका गठबंधन सिर्फ अपना दल और संजय सहनी जी की पार्टी से ही है। यह हमारे लिए चौंकानेवाली बात थी। बता दें उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा। मतदान 10 फरवरी, 14, 20, 23, 27 फरवरी और 3 मार्च और 7 मार्च को सात चरणों में होंगे। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।