[Team Insider]: बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती आज सुबह 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियों के ऐलान के मद्देनजर वह पार्टी की बात रखेंगी। शनिवार को इन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी तिथियों के ऐलान का स्वागत किया था। कहा था- आशा ही नहीं, बल्कि पूर्ण विश्ववास है कि आयोग यह चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुचारू और शांतिपूर्वक कराने की अपनी जिम्मेदारी को जन आकांक्षा के अनुरूप पूरी मुस्तैदी से जरूर निभाएगा।
बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन पर मायावती ने उठाये सवाल.. गोपाल खेमका की हत्या पर सरकार को घेरा
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार में गोपाल खेमका की हत्या और निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची...