[Team Insider] : पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव दिल्ली पहुंच गईं हैं। आज अपर्णा बीजेपी में शामिल हो सकती हैं। एक हफ्ते से इनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि लखनऊ कैंट सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगी। सुबह 10 बजे बीजेपी के राष्ट्रीय जेपी नड्डा द्वारा अपर्णा को सदस्यता दिलाया जा सकता है।
मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक की पत्नी हैं अपर्णा
मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा हैं। इन्होंने विदेश से पढ़ाई की है। अक्सर बीजेपी के समर्थन में बयान देती रहती हैं। 2017 में अपर्णा लखनऊ कैंट सीट से चुनाव लड़ी थीं। तब बीजेपी प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी ने उन्हें 63 हजार वोटों से हराया था। अपर्णा के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा के बाद रीता बहुगुणा इस सीट पर अपने बेटे के टिकट को लेकर दावेदारी करने में लगी हैं।
यह भी पढ़ें : UP Election: एक पहलवान बना 3 बार मुख्यमंत्री




















