[Team Insider]: यूपी विधानसभा चुनाव (UP assembly elections) जैसे जैसे निकट आ रहा है सारी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। चुनाव आयोग रैलियों पर प्रतिबन्ध लगा चुका है। ऐसे में सारी पार्टियां डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital platform) का सहारा ले रही हैं। फेसबुक ट्विटर जैसी साईट अब चुनावी अखाड़ा में तब्दील हो चुका है।
उत्तर प्रदेश को ‘अंधेरे’ में रखा
ऐसे में आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी पर जम कर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि जो लोग फ्री में ‘बिजली’ देने की बात करते हैं, उन्होंने उत्तर प्रदेश को ‘अंधेरे’ में रखा था। उनके समय में तो अंधेरा ही अंधेरा था, बाकी जो था, वह दंगा-फसाद और कर्फ्यू पूरा कर देता था। जब बिजली ही नहीं देनी, तो ‘फ्री’ क्या देंगे? उत्तर प्रदेश के लिए फिर से भाजपा सरकार बहुत जरूरी है, ताकि पूरे प्रदेश में निर्बाध रूप से सबको बिजली 24 घंटे मिलती रहे। जीवन की रफ्तार एक्सप्रेस-वे बढ़ाता रहे। योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए लिखा कि समाजवादी पार्टी और सत्य, नदी के दो किनारे हैं जो कभी एक नहीं हो सकते।
