[Team Insider]: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए नेताओं के जोड़-तोड़ का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब भाजपा ने समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका दिया है। सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होंगी। मुलायम की छोटी बहू अर्पणा हैं। आईपीएस से वीआरएस लेकर असीम अरुण भी बीजेपी में शामिल हो रहे हैं।
लखनऊ में आज लेंगे सदस्यता
अपर्णा यादव और असीम अरुण आज लखनऊ में बीजेपी दफ्तर में पार्टी की सदस्यता लेंगे। बीजेपी के प्रदेश चुनाव सह प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह दोनों को सदस्यता ग्रहण कराएंगे।
यह भी पढ़ें : UP Election:अखिलेश ने छेड़ा तो योगी भड़के, ट्विटर पर चल रही बाबा-बबुआ में मजेदार जंग