[Team Insider]: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू भाजपा में शामिल हो चुकी हैं। दो दिन पहले अपर्णा यादव भाजपा की सदस्यता ली हैं। पार्टी ने इन्हें लखनऊ कैंट सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। अब लखनऊ वापस आने पर अपर्णाा ने ससुर मुलायम सिंह यादव का पैर छूकर आशीर्वाद लिया है।
अपर्णा एक के बाद एक हमले बोले
अपर्णा पूरी तरह चुनावी मूड में दिख रही है। भाजपा की सच्ची सिपाही के तोर पर विपक्ष पर हमले बोल रही हैं। इन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-किसी का नीला, किसी का पीला, किसी का झंडा लाल है, इस भगवे को रोक सके, वो कौन माई का लाल है? अपर्णा यादव के फैन क्लब अकाउंट से पोस्ट किया गया-बेटे को बाप पे भरोसा नहीं, चाचा को भतीजे पे भरोसा नहीं, समधी को समधी पे भी भरोसा नहीं और अब बहू को ससुराल वालों पे भरोसा नहीं और ये चाहते हैं जनता इनपे भरोसा कर ले-अइसन कइसन चलिहै।
यह भी पढ़ें: अपर्णा यादव के फैन क्लब अकाउंट से पोस्ट किया गया