[Team Insider]: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं गोरखपुर शहरी सीट से बीजेपी विधायक योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है। वहीं, बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सूबे की सभी पार्टियों पर हमला बोला है।
खुद को समाजवादी बताने वालों की नस-नस में तमंचावाद
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया- जिन्हें पाकिस्तान दुश्मन नहीं लगता, जिन्ना दोस्त लगता है। उनकी शिक्षा-दीक्षा और दृष्टि पर क्या कहा जाए? वो खुद को समाजवादी कहते हैं, लेकिन सत्य ये है कि इनके नस-नस में तमंचावाद दौड़ रहा है। मायावती ने ट्वीट किया-बीएसपी को छोड़कर सभी पार्टियों की सरकारें राजनीति के अपराधीकरण एवं अपराध के राजनीतिकरण, कानून के साथ खिलवाड़ और अपनी पार्टी के गुंडों एवं माफियाओं के संरक्षण आदि से यूपी को जंगलराज में ढकेल इसे गरीब एवं पिछड़ा बनाए रखकर जनता को त्रस्त करने की दोषी, किन्तु इनकी जुमलेबाजी जारी।
राहुल गांधी का ट्वीट
नेशनल वोटर्स डे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट किया- लोकतंत्र यानी असहमति, लोकतंत्र यानी शांतिपूर्ण विरोध, लोकतंत्र यानी सामाजिक समानता, लोकतंत्र यानी आपका वोट। वोट दें, ताकि कोई आपके अधिकारों का गला न घोंट दे।
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आज भाजपा कार्यकर्ताओं को देंगे टिप्स