प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली जाएंगे। यहां भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक होगी। इसमें उत्तर प्रदेश की नई कैबिनेट को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा। नई कैबिनेट के चेहरों पर मुहर लग सकती है।
राज्यपाल को सौंप चुके हैं इस्तीफा
योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ही राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को इस्तीफा सौंपा है। आज वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष से मिलेंगे। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार समेत तमाम नई रणनीतियों पर चर्चा होगी। बता दें योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहरी सीट से 1 लाख 3390 वोटों से जीत हासिल की है। इन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार सुभावती उपेंद्र दत्त शुक्ला को हराया है।