राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने अचानक दो बड़े फैसले लेकर राज्य की सियासी हवा को गर्म कर दिया। मधुबनी से चुनाव जीत चुके वरिष्ठ विधायक माधव आनंद को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया है, जबकि सासाराम से विजेता और कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता को पार्टी का मुख्य सचेतक बनाया गया है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब पार्टी में पिछले कुछ दिनों से असंतोष की चर्चा तेज थी, खासकर तब जब नीतीश सरकार में उपेंद्र कुशवाहा ने अपने बेटे दीपक प्रकाश को मंत्री पद दिया था।
पार्टी के भीतर यह माना जा रहा था कि यह कदम कई सांसदों और विधायकों को नाराज़ कर सकता है क्योंकि लंबे समय से योगदान देने वाले नेता खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। खासकर मधुबनी के विधायक माधव आनंद, जो पुराने और अनुभवी नेता माने जाते हैं, पहले ही यह संकेत दे चुके थे कि उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया, जबकि उनकी क्षमता और योग्यताएं उन्हें इस पद का दावेदार बनाती हैं।
इसी तनावपूर्ण माहौल के बीच बुधवार को जारी आधिकारिक पत्र में आरएलएम ने साफ किया कि पिछले महीने विधायक दल की बैठक में सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से उपेंद्र कुशवाहा को इस बात के लिए अधिकृत किया था कि वे विधानसभा में पार्टी की ओर से नेता और सचेतक का चयन करें। इसी अधिकार के तहत कुशवाहा ने अब माधव आनंद को नेता और स्नेहलता कुशवाहा को सचेतक नियुक्त करने का फैसला लिया।
बिहार विधान परिषद् में ‘आपातकाल’ जैसे हालात? राबड़ी देवी का वॉकआउट.. राजद का सत्तापक्ष पर बड़ा वार
यह निर्णय पार्टी के भीतर संतुलन साधने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में रालोमो को चार सीटें मिली थीं—बाजपट्टी से रामेश्वर कुमार महतो, मधुबनी से माधव आनंद, सासाराम से स्नेहलता कुशवाहा और दिनारा से आलोक कुमार सिंह विजयी रहे थे। चुनाव के बाद मंत्रिमंडल में केवल उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को जगह मिलने से पार्टी के अन्य विधायकों में असंतोष पनप रहा था।
माधव आनंद ने बुधवार सुबह ही मीडिया से बातचीत में अपनी नाराज़गी कुछ हद तक खुलकर जताई थी। उन्होंने कहा था कि वे मंत्री बनने की पूरी काबिलियत रखते हैं—वे अर्थशास्त्री हैं, योग्य हैं और 55 देशों की यात्रा कर चुके हैं। उन्होंने यह उम्मीद भी जाहिर की थी कि जल्द ही उन्हें मंत्रिमंडल में मौका मिलेगा। ऐसे बयानों के बाद यह साफ था कि पार्टी के भीतर असंतोष थम नहीं रहा था और नेतृत्व पर दबाव बढ़ रहा था।






















