[Team Insider]: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कथित रूप से Fox News के पत्रकार के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे है। जब पत्रकार ने इस साल के कांग्रेस चुनावों पर बढ़ती मुद्रास्फीति के प्रभाव के बारे में एक सवाल किया तो अमेरिकी राष्ट्रपति सोमवार (24 जनवरी) को व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में फॉक्स न्यूज के रिपोर्टर को कोसते हुए एक हॉट माइक पर पकड़े गए। पत्रकार Peter Doocy ने अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden से मुद्रास्फीति (inflation) पर सवाल किया था। इस सवाल का जवाब देने के बाद बाइडेन ने पत्रकार को दबी आवाज में बेवकूफ और आगे What a stupid son of a b***h (कु** का क्या बेवकूफ बेटा है) कहा। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान बाइडेन अपने सलाहकारों के संग अर्थव्यवस्था पर बात कर रहे थे। रिपोर्टर Peter Doocy ने बाइडेन ने सवाल किया था कि क्या आप मुद्रास्फीति से जुड़े सवालों का जवाब देंगे? इस पर बाइडेन तंज कसते हुए कहते हैं नहीं यह तो बड़ी संपत्ति है। इसके बाद वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
Donald Trump on India Pakistan War: कई लड़ाकू विमानों को मार गिराया.. Ind-Pak जंग पर ट्रंप ने कर दिया नया दावा
Donald Trump on India Pakistan War: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच...