RANCHI : रांची पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के नाम पर धमकी देकर जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करते थे। जिनमें कुख्यात अपराधी आकाश सिंह उर्फ एलेक्स, बिनय तिग्गा और अजय नायक शामिल है। जिनके पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल और एक देसी कट्टा मिला है। इनके खिलाफ पूर्व में भी हत्या, लूट, रंगदारी, लेवी वसूली के मामले दर्ज हैं। बताते चलें कि रांची पुलिस को सूचना मिली थी। एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों के पीएलएफआई से भी संबंध थे।
सरकारी नौकरी रैकेट का खुलासा.. बिहार समेत 6 राज्यों के 15 शहरों में ED की छापेमारी से हड़कंप
गुरुवार की सुबह देश भर में प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid on Govt Job Scam) की एक समन्वित कार्रवाई ने सरकारी...




















