लोकसभा चुनाव का काउंटडाउन अब शुरू होने को है। पूरी प्रक्रिया को अब छह माह भी नहीं बचे हैं। इस बीच पहले से मुश्किल में पड़े बसपा सांसद और बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को बड़ी राहत मिल गई है। अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद 1 मई को उसकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी। लेकिन अभी सुप्रीम कोर्ट ने अफजाल अंसारी को राहत देते हुए उसकी सजा पर रोक लगा दी है। इस रोक के साथ ही अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता बहाली भी तय हो गई है।
अफजाल को मिली है सशर्त राहत
सुप्रीम कोर्ट ने भले ही अफजाल अंसारी की सजा पर रोक लगा दी है। लेकिन उसे मिली यह राहत शर्तों में बंधी है। अफजाल अंसारी अभी वोट नहीं डाल सकेंगे और सांसद के तौर पर भत्ते भी नहीं ले पाएंगे। हालांकि उन्हें सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की अनुमति होगी। 5 बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके अफजाल अंसारी के लिए यह बड़ी राहत है। क्योंकि सजा बरकरार रहने की स्थिति में उनकी न सिर्फ मौजूदा सांसदी जा चुकी थी, बल्कि अगले दो से तीन चुनाव भी वे नहीं ही लड़ पाते।
3 जजों की बेंच में बहुमत से हुआ फैसला
अफजाल अंसारी की याचिका पर सुनवाई के लिए तीन जजों की बेंच ने बहुमत से फैसला दिया है। इस मामले में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां ने अफजाल अंसारी की सजा पर रोक का फैसला दिया, जबकि जस्टिस दीपांकर दत्ता इसके खिलाफ थे। कोर्ट ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से कहा है कि वह 30 जून तक सजा के खिलाफ दायर अफजल अंसारी की अपील पर फैसला करे।