बहुजन समाज पार्टी (BSP) में एक बार फिर मायावती ने आकाश आनंद को उत्तराधिकारी बना दिया है। मायावती ने आकाश को राष्ट्रीय समन्वयक की जिम्मेदारी भी सौंप दी है। यानि यूं कहें तो अब आकाश पूरे देश में पार्टी का काम देखेंगे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आकाश आनंद को मायावती ने अपना उत्तराधिकारी घोषित किया है। पिछले साल दिसंबर में भी ऐसा ही हुआ था। लेकिन 7 मई 2024 को मायावती ने आकाश को अपरिपक्व बताते हुए सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया था।
47 दिनों के बाद ही मायावती ने कराई आकाश आनंद की वापसी
मायावती ने आकाश से जिम्मेदारी छीनने के 47 दिनों के बाद ही उन्हें एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी बना दिया है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद बसपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को हुई और इसी में यह निर्णय लिया गया है।
3 घंटे तक चली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती ने स्पष्ट कर दिया कि बसपा उपचुनावों में भी उतरेगी। उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और पार्टी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। बसपा पहले उपचुनाव नहीं लड़ती थी लेकिन अब पार्टी जहां भी मजबूत होगी, वहां उपचुनाव भी लड़ेगी।