लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सियासी बयानों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि संत समाज के बीच झगड़े करवाए जा रहे हैं। जो खुद से बड़ा किसी और को नहीं मानते, वो कैसे ‘योगी’ हैं? जो जितना बड़ा संत होता है वो उतना ही कम बोलता है और बोलता भी है तो जनकल्याण के लिए इसलिए उसके वचन प्रवचन कहलाते हैं।
शहाबुद्दीन की मैयत में नहीं जाने वाले के साथ जा कर हिना शहाब ने राजनीतिक विरासत खत्म किया…
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि कोई व्यक्ति वस्त्र से नहीं वचन से योगी होता है। जिनका काम सरकार चलाना है वो बुलडोजर चला रहे हैं और विकास का प्रतीक विनाश का प्रतीक बन गया है। देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई के खिलाफ उत्तर प्रदेश सरकार पर 25 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया है।
सीएम योगी के बयानों के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि अब उनकी भाषा बदल गई है। मन की कुटीलता ही वचन की कटुता बनती है। जिन्होंने अपने पर से मुक़दमे हटाये हों वो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी सचाई छुपी रहे। पूर्व सीएम ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसकी शुरुआत उपचुनाव से हो जाएगी। सपा नेता ने कहा कि ये लोग अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन जनता ही इनके खिलाफ है।