मध्य प्रदेश में कांग्रेस से अखिलेश यादव को ऐसी चोट लगी है कि उनकी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन में बगावत पर उतर आई है। एमपी में कांग्रेस ने अखिलेश को सीट नहीं दी तो सपा ने 50 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। लेकिन यह भी ऐलान कर दिया है कि अखिलेश यादव भी पीएम बनें, यही उनकी कोशिश है।
समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने बयान जारी कर कहा है कि अखिलेश यादव ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया है। वहां विकास के कार्य किए हैं। ऐसे में समाजवादी पार्टी चाहती है कि अखिलेश यादव देश के प्रधानमंत्री बनें।
समाजवादी पार्टी विपक्षी दलों के गठबंधन में ऐसी तीसरी पार्टी बन गई है, जो अपनी पार्टी के नेता को पीएम पद पर देखना चाहती है। इसमें पहले नंबर पर कांग्रेस है जिसके नेता राहुल गांधी तो सबसे बड़े उम्मीदवार हैं। वहीं दूसरे नेता नीतीश कुमार है, जिन्हें उनकी अपनी पार्टी जदयू के साथ राजद का भी समर्थन है। अब अखिलेश यादव को पीएम उम्मीदवार सपा बता रही है।
ये हमारी इच्छा है की श्री अखिलेश यादव जी देश के प्रधान मंत्री बने।। pic.twitter.com/xN7ROnMadd
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) October 23, 2023