उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में बीजेपी (UP BJP) के खराब प्रदर्शन के बाद से सियासी हलचल तेज है। लखनऊ से दिल्ली तक बैठकों का दौर जारी है। उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। एक घंटे से ज्यादा समय तक चली इस बैठक के बाद सियासी गलियारे में बीजेपी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं कि क्या यूपी बीजेपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? इन सबके बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा, ”मानसून ऑफर: सौ लाओ, सरकार बनाओ।” अखिलेश के इस पोस्ट को बीजेपी से जोड़कर देखा जा रहा है।
दरअसल, लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी 2014 और 2019 जैसे प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई और इंडिया गठबंधन से कम सीटों पर जीत हासिल की। इसके बाद से हार के कारणों पर पार्टी में लगातार चर्चा हो रही है। बैठकों का दौर भी जारी है। केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर लिखा, संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है। इसके बाद अखिलेश यादव ने भी प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तंज कसा।
उन्होंने लिखा, भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, सूबे में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है। तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वह अपने दल के अंदर कर रही है इसलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है। जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है।
पीएम मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ नारे को नहीं मानते भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी
इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सपा बहादुर अखिलेश यादव जी, भाजपा की देश और प्रदेश दोनों जगह मजबूत संगठन और सरकार है, सपा का पीडीए धोखा है। प्रदेश में सपा के गुंडाराज की वापसी असंभव है, भाजपा 2027 विधानसभा चुनाव में 2017 दोहरायेगी। फिर एकबार डबल इंजन सरकार।