बनारसी बुनकरों को अंबानी परिवार की शादी के लिए साड़ियां तैयार करने का ऑर्डर दिया गया है। बीते दिनों नीता अंबानी ने धर्म नगरी काशी में बाबा काशी विश्वनाथ और मां अन्नपूर्णा को बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी का निमंत्रण पत्र सौंपा। इसके अलावा परिवार के लिए मां गंगा से विशेष आशीर्वाद भी मांगा गया। काशी पहुंची नीता अंबानी ने परिवार की शादी समारोह के लिए विशेष तौर पर बनारसी साड़ियों में रुचि दिखाई। शहर के दुकानों के साथ-साथ नीता अंबानी लूम पर भी पहुंचीं थीं। उन्होंने खास प्रकार की साड़ियों को देखा और अपने बेटे के वैवाहिक समारोह के लिए भी आर्डर किया है।
Reliance Jio के महंगे हुए प्लान ने ‘मार’ डाला
अंगिका हथकरघा, गोलाघाट वाराणसी के मालिक अक्षय कुशवाहा ने कहा, “कुछ साड़ियां उन्होंने(अंबानी परिवार) मुंबई मंगवाई है, शादी में जो भी साड़ियां जा रही हैं यहीं से जा रही हैं। इन साड़ियों को सोने और चांदी की ज़री से तैयार किया जा रहा है। इनकी कीमत एक लाख रुपए से शुरू होकर पांच लाख रुपए तक की हैं। हमें 10-15 साड़ियां बनानी है और इन्हें भी असली ज़री से तैयार किया जाएगा। काफी पहले से काम चल रहा है। कुछ साड़ियां वहां डिलीवर कर दी गई हैं। 2-3 जुलाई तक वहां साड़ियां पहुंचानी हैं। गुलाबी रंग की साड़ियां ज़्यादा पसंद की गई हैं। इनमें सबसे खास हज़ारा बूटी बनारसी साड़ी को पसंद किया गया है।
गौतम अडाणी का राहुल गांधी पर अटैक, AGM ने बताई आगे की रणनीति
बता दें कि बनारसी साड़ियों को देश और दुनिया में शुरू से ही पसंद किया जाता रहा है। खासतौर पर लोगों द्वारा अपने मांगलिक कार्यक्रम में बनारसी साड़ियों, व अन्य वस्त्रों को खरीदने पर प्राथमिकता जताई जाती है। यहां की साड़ी को बुनकरों द्वारा खास प्रकार से तैयार किया जाता जो किसी अन्य शहर में नहीं मिलता। इसके अलावा यह भी मान्यता है कि सनातन परंपरा के मुताबिक बनारसी साड़ी को पवित्रता का भी सूचक माना जाता है जो शादी और मांगलिक कार्यक्रम में शुभ होता है। नीता अंबानी द्वारा विशेष तौर पर बनारस की हजारा बुटी साड़ी को पसंद किया गया।