गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन (BJP Ravi Kishan) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। रवि किशन ने नामांकन दाखिल करने से पहले गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। रवि किशन ने कहा- यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे नामांकन दाखिल करने का मौका मिल रहा है। काशी के बाद गोरखपुर हॉट सीट है। देश-दुनिया की निगाहें गोरखपुर पर है।
गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रवि किशन कहा कि मैंने पिछले पांच वर्षों में गोरखपुर के लोगों के लिए काम किया है। मुंबई छोड़कर यही रह गया। यहां रोजगार लाया। कोरोना काल में सेवा किया। मैं सिर्फ गोरखपुर के लोगों के लिए काम करना चाहता हूँ। लोग नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट देंगे।
नित्यानंद राय ने उड़ाया मजाक… बोले- तेजस्वी यादव के चाहे जिस अंग में दर्द हो, PM तो मोदी ही बनेंगे
बता दें कि यहां से I.N.D.I. अलायंस ने सपा नेता काजल निषाद को मैदान में उतारा है। सातवें चरण में 1 जून को गोरखपुर में वोटिंग होगी। गोरखपुर में अंतिम यानी सातवें चरण में एक जून को मतदान होगा। सातवें चरण के लिए 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बसपा प्रत्याशी जावेद सिमनानी सहित चार प्रत्याशियों ने जहां अपना नामांकन दाखिल कर दिया।