बिहार में पुल गिरने का मामला सामने आ रहा है तो यूपी के अयोध्या में स्टेशन (Ayodhya Station) की बाउंड्रीवाल ढह गई। अभी 6 महीने पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। शनिवार की रात बारिश में अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की करीब 20 मीटर बाउंड्रीवाल भरभरा कर गिर गई। बारिश होने से कई घरों और मंदिरों में सीवर का पानी घुस गया है। बाउंड्रीवाल गिरने से विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है।
अररिया और सीवान के बाद मोतिहारी में निर्माणाधीन ब्रिज ध्वस्त… करोड़ों की लागत से बन रहा था पुल
समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री आईपी सिंह ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट किया है और यूपी सरकार के साथ ही पीएम मोदी पार निशाना साधा है। उन्होंने लिखा है कि ”अयोध्या को बेरहमी से लूटा है बीजेपी ने। अयोध्या में रेलवे स्टेशन की ढही बाउंड्रीवाल। उद्घाटन के बाद पहला प्री मानसून भी नहीं झेल पाई अयोध्या में बने नए रेलवे स्टेशन की बाउंड्रीवाल। लगभग 20 मीटर ढही। लगभग 6 महीना पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था अयोध्या रेलवे स्टेशन का उद्घाटन। भगवान उसका फल इन ढोंगी भ्र्ष्टाचारी भाजपाइयों संघियों को सदियों तक देगें।
बता दें कि अयोध्या में राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामनगरी में पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य ‘रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड’ (राइट्स) द्वारा किया गया है, जो रेल मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है और नवरत्नों में से एक है। नई संरचना के पास जो बोर्ड लगाया गया है, उसमें नए स्टेशन को मौजूदा रेलवे स्टेशन का ‘विस्तार भवन’ बताया गया है।