प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ नगर में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बैठक किया। इसके बाद मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में स्नान भी किया। महाकुंभ मेले में हुई इस बैठक पर राजनीति भी शुरू हो गई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ के दौरान कैबिनेट बैठक पर निशाना साधा है।
BPSC परीक्षा विवाद: अभ्यर्थियों की मांग को गुरु रहमान ने खून से खत में लिखा, आंदोलन जारी
उनका कहना है कि कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। वे राजनीतिक संदेश देना चाहते हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों की कुंभ में पूरी आस्था है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और सोशल मीडिया पर तस्वीर भी नहीं डाली होगी।