अयोध्या में बारिश से सड़कें, स्टेशन का बॉउंड्री वॉल और राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) की छत से पानी टपकने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पहले स्टेशन की बॉउंड्री वॉल गिरी, फिर सड़कों पर गड्डे बनने के कई वीडियो सामने आये। और अब राम मंदिर की छत से पानी टपकने के मामले में बीजेपी सरकार की काफी किरकिरी हो रही है। सबसे पहले मंदिर के मुख्य पुजारी महंत सत्येंद्र दास ने गर्भ गृह में पानी निकलने का रास्ता न होने, वीआईपी दर्शन स्थल पर पानी टपकने का मामला उठाया था।
नीतीश ना होते तो बिहार में बीजेपी शून्य पर आउट हो जाती… बोले भाजपा नेता- एक ताक़त तेजस्वी के साथ भी
मुख्य पुजारी के सवाल उठाने के बाद नृपेंद्र मिश्र ने ऊपरी छत खुली होने और निर्माण कार्य के चलते पानी टपकने की बात कही थी। अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि गर्भगृह में जहां भगवान रामलाल विराजमान हैं, वहां एक भी बूंद पानी छत से नहीं टपका है। न ही कहीं से गर्भ गृह में प्रवेश हुआ है।
बिजली के जंक्शन बॉक्स से आया पानी
चंपत राय का कहना है कि सामान्यत: पत्थरों से बनने वाले मंदिर में बिजली के कंड्युट और जंक्शन बाक्स का कार्य पत्थर की छत के ऊपर होता है। कंड्युट को छत में छेद करके नीचे उतारा जाता है, जिससे मंदिर के भूतल के छत की लाइटिंग होती है। ये कंड्युट और जंक्शन बाक्स ऊपर के फ्लोरिंग के दौरान वाटर टाइट करके सतह में छुपाई जाती है। पहले तल पर बिजली, वाटर प्रूफिंग और फ्लोरिंग का कार्य चल रहा है। इसलिए सभी जंक्शन बॉक्स में पानी जा रहा है। वही पानी कंड्यूट के सहारे भूतल पर गिरा है। इसलिए ऊपर देखने पर ऐसा लग रहा है कि छत से पानी टपक रहा है, जबकि पानी कंड्युट पाइप के सहारे भूतल पर निकल रहा था।
चंपत राय (Champat Rai) के अनुसार पूरे श्रीराम जन्मभूमि परिसर को बरसात के पानी से बचाने के लिए बाहर शून्य वाटर डिस्चार्ज के लिए प्रबंधन किया गया हैन। श्री राम जन्म भूमि परिसर मे बरसात के पानी को अंदर ही पूर्ण रूप से रखने के लिये रिचार्ज पिट का भी निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर व परकोटा निर्माण कार्य भारत की दो अति प्रतिष्ठित कंपनिया एल एंड टी (L&T) और टाटा के इंजीनियरों, मंदिर निर्माण की अनेक पीढ़ियों की परम्परा के वर्तमान उत्तराधिकारी चंद्रकांत सोमपुरा के पुत्र आशीष सोमपुरा की देखरेख में हो रहा है। इसलिए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी नही है।