प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Nomination) आज वाराणसी सीट से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन करेंगे। पीएम के नामांकन में एनडीए के कई बड़े नेता पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन पर LJP (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान भी वाराणसी पहुंचे हैं। वाराणसी एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये NDA की वो एकजुटता है जिसका लाभ हमें पूरे देश में हो रहा है। आज प्रधानमंत्री मोदी के नामांकन में उनके तमाम सहयोगी जिस एकजुटता के साथ यहां एकत्रित हुए हैं यही अभाव विपक्ष में देखने को मिलता है।
हमारी ताकत ही हमारी एकता है
उन्होंने कहा कि आज हमारी ताकत ही हमारी एकता है। ये हम लोगों का विश्वास बढ़ाता है कि जो लक्ष्य प्रधानमंत्री मोदी ने हमें सौंपा है उसे हम प्राप्त करेंगे। विपक्ष में घटक दलों के बीच में ही विरोधाभास देखने को मिल रहा है। विपक्ष के सबसे बड़े नेताओं में से एक राहुल गांधी के खिलाफ खुद उनके घटक दल के सहयोगी और एक बड़े नेता के परिवार के सदस्य, उनके सामने वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं। इनका (कांग्रेस) गठबंधन दिल्ली में AAP के साथ होता है और पंजाब आने तक ये लोग एक-दूसरे से लड़ने लगते हैं।
‘सत्ता में कौन आएगा ये जनता तय करेगी…कोई व्यक्ति नहीं’, तेजस्वी के बयान पर बोले चिराग
बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर भी अंतिम चरण में ही मतदान होना है। इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के टिकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव मैदान में हैं। पीएम मोदी वाराणसी सीट से आज नॉमिनेशन कर रहे हैं। पीएम मोदी के नॉमिनेशन को भव्य बनाने के लिए बीजेपी और उसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने पूरी ताकत झोंक दी है। पीएम मोदी के नॉमिनेशन में बीजेपी के साथ ही एनडीए के कई कद्दावर नेता शामिल होने वाराणसी पहुंचे हैं।
‘पवन सिंह को जल्द भाजपा से किया जाएगा बाहर, पार्टी अब उन्हें नहीं करेगी बर्दाश्त’
पीएम मोदी के नॉमिनेशन में शामिल होने के लिए यूपी, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश समेत बीजेपी और एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों का भी वाराणसी में जमावड़ा हो रहा है। पीएम के नॉमिनेशन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे ही, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के भी शामिल होने की संभावना है।