चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन बृहस्पतिवार की दोपहर गोंडा रेलवे स्टेशन से छूटने के बाद करीब 3.45 बजे गोंडा-गोरखपुर रेलखंड के मोतीगंज रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। मोतीगंज-झिलाही रेलवे स्टेशन के मध्य पिकौरा कोयरीपुर गांव के पास रेल ट्रेक में आई खराबी के कारण पहले ट्रेन दो डिब्बे पलट गए। इसके बाद एक के बाद एक करके और 12 डिब्बे पलट गए। रेल हादसे के बाद कोहराम मच गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत के साथ तीन दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पूर्वोत्तर रेलवे के बाराबंकी-गोरखपुर रेलखंड पर आज मोतीगंज-झिलाहीं स्टेशनों के मध्य डाउन लाइन पर 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के अवपथन के फलस्वरूप दुर्घटना राहत यान तथा चिकित्सा यान दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।
रेलवे मंत्रालय द्वारा मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर चोट के लिए 2.5 लाख रुपये। मामूली रूप से घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि. देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
रेल यात्रियों के सहायतार्थ हेल्पलाइन नं. जारी किया किये गए हैं
सोनपुर : 06158262299
हाजीपुर : 8252912078
बरौनी : 8252912043
समस्तीपुर : 8102918840, 06274232131
वाणिज्य नियंत्रक / समस्तीपुर : 9771428963, 06284232250
इस खंड पर चलने वाली निम्न गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है :
1. गाडी संख्या 12553 (सहरसा-नई दिल्ली ) वाया बढ़नी-गोंडा
2. गाडी संख्या 12565 (दरभंगा-आनंद विहार) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
3. गाडी संख्या 12557 (मुजफ्फरपुर-आनंद विहार) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी
4. गाडी संख्या15273 (रक्सौल-आनंद विहार) वाया बढ़नी-गोंडा
5. गाडी संख्या 19038 (बरौनी-बांद्रा टर्मिनस) वाया बढ़नी-गोंडा
6. गाडी संख्या13019 (हावड़ा-काठगोदाम) वाया बढ़नी-गोंडा
7. गाडी संख्या 14673 (जयनगर-अमृतसर) वाया मनकापुर-अयोध्या कैंट-बाराबंकी