तेज तर्रार आईएएस अधिकारी अनुज मलिक ने गीडा की नई सीईओ का पदभार ग्रहण किया है। दिल्ली के लाजपत नगर की रहने वाली अनुज मलिक की छवि एक तेज तर्रार आईएएस की है। इससे पहले उन्होंने सहजनवा में जॉइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी, कुशीनगर व गोरखपुर में संभागीय खाद्य नियंत्रक व उपायुक्त की जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। कोरोना काल के दौरान अनुज मलिक सहजनवा में कार्यरत थी। जिस समय कोरोनो चरम सीमा पर था फिर वो रोजाना अपने क्षेत्र में मौजूद रहती थी और लोगों का हर संभव मदद भी की। उस दौरान जब प्रवसी मजदूर के पांव में चप्पल नहीं थी, उन्हें चप्पल पहनाने का फोटो खूब वायरल हुआ थ। जिसके लिए आज भी सहजनवा की जनता उनकी तारीफ करती है।
प्रथम प्रयास में अर्जित की सफलता
बता दें की अनुज मलिक की प्रारंभिक शिक्षा एयरफोर्स बाल भारती स्कूल दिल्ली से हुई। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। बातचीत में उन्होंने बताया कि स्नातक अंतिम वर्ष से ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी। एक वर्ष तक घर से ही तैयारी करने के बाद 2016 में यूपीएससी परीक्षा में 16वी रैंक हासिल कर ली। अनुज मलिक बताती हैं कि उनकी सफलता में उनकी मां का विशेष योगदान रहा है। विषय चयन को लेकर वह काफी असमंजस की स्थिति में थी, क्योंकि उनका विषय मनोविज्ञान था जो की कठिन विषय के रूप में जाना जाता है। लेकिन मां ने कहा कि तुम्हारी जिस विषय में रुचि है तैयारी करो, सफलता जरूर मिलेगी।
जमीन अधिग्रहण के काम को तेज किया जाएगा
गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अनुज मलिक ने अपनी प्राथमिकता बताई। गीडा मे पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने बताया जो नया औद्योगिक गलियारा घूरियापार में विकसित हो रहा है। उसको जल्द से जल्द कार्य करते हुए विकसित करेंगे और घुरियापार में जमीन अधिग्रहण के कार्य को तेजी से किया जाएगा। गीडा क्षेत्र में जो पहले से अधिग्रहित है जैसे सेक्टर 26 और 27 को और तेजी से विकसित करने का काम किया जाएगा।