लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है। आज यानी रविवार को लखनऊ में यूपी बीजेपी कार्यसमिति की बैठक हुई। इसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। लोकसभा चुनाव में पार्टी को कई सीटों पर नुकसान हुआ, सबसे ज्यादा तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी का प्रदर्शन रहा। और 13 सीटों पर हुए उप चुनाव में भी बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। लोसभा चुनाव के समय भाजपा के सभी बड़े नेता अपनी रैलियों में राम मंदिर का जिक्र करते थे लेकिन अयोध्या में ही बीजेपी हार गई। लेकिन अब भाजपा राम मंदिर को चुनावी मुद्दा नहीं बता रही है।
बैठक को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि यह सभी पार्टियों को समझ लेना चाहिए कि राम हमारे लिए चुनाव का मुद्दा नहीं है। राम मंदिर हमारे लिए विचारधारा है। भाजपा जब दो सीटों पर थी तब भी वह मुद्दों पर राजनीति करती थी वह आज भी मुद्दों पर ही राजनीति करती है। जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था, सारे चुनाव में भी मैंने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए चुनाव का मुद्दा नहीं है राम मंदिर हमारे लिए करोड़ों लोगों की आस्था का मुद्दा है।
‘अयोध्या के बाद बद्रीनाथ में भी हारी भाजपा… जहां 97 फीसदी हिंदू हैं वहां भी कांग्रेस जीती’
बीजेपी अध्यक्ष ने आगे कहा कि ये 2024 का ये चुनाव ये दिखाता है कि भारत की जनता ने लगातार तीसरी बार मोदी के नेतृत्व में हमको समर्थन दिया है तो विशेष कार्य के लिए दिया है। बीजेपी की भविष्य की पार्टी है. भविष्य को संभाल कर चलना हमारी जिम्मेदारी है। हम 140 करोड़ लोगों के नेतृत्व वाले जिम्मेदार नेता हैं। बीजेपी अकेली ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मंत्र पर चल रही है।