कांग्रेस में अपनी मुखर प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का टिकट काट दिया है। कांग्रेस ने बुधवार को अपने प्रत्याशियों की आठवीं लिस्ट जारी की जिसमें सुप्रिया श्रीनेत का नाम नहीं था। सुप्रिया श्रीनेत यूपी की महाराजगंज सीट से चुनाव लड़ने वाली थीं। अब उनकी जगह कांग्रेस ने वीरेंद्र चौधरी को प्रत्याशी बनाया है। सुप्रिया श्रीनेत ने महाराजगंज सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
माना जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के बाद सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया गया है। टिकट घोषणा से पहले सुप्रिया श्रीनेत के ऑफिसियल एक्स अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर बेहद अमर्यादित पोस्ट लिखा गया था। जिसके बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए महिला सम्मान से जोड़ दिया। अब कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने डैमेज कण्ट्रोल करते हुए सुप्रिया श्रीनेत को टिकट नहीं दिया।
इस पोस्ट को लेकर जब सुप्रिया श्रीनेत की आलोचना हुई तो उन्होंने तुरंत इस पर स्पष्टीकरण दिया। सुप्रिया ने कहा कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट का कई लोगों के पास एक्सेस है और इन्हीं में से एक ने यह गतत पोस्ट किया। कांग्रेस नेता ने कहा, “जैसे ही मुझे पता चता, मैंने वह पोस्ट डिलीट कर दी। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि में कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। में पता लगा रही हूं कि यह कैसे हुआ। इस बीच, चुनाव आयोग ने श्रीनेत को उनके पोस्ट पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया।