गोरखपुर: प्रेम इन्सान को अँधा बना देता है. और फिर अगर प्रेम विवाह के बाद यदि हो तो ये और भी बड़ी मुसीबत बनकर सामने आता है. प्रेम और अपराध के वैसे तो के रोज नये नये वारदात सामने आ रहे हैं. कहीं पैसो की ठगी तो कहीं इज्जत कि लूट ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला आया है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से. यहाँ एक शादीशुदा इन्सान को दिल लगाना इतना महंगा पड़ा कि उसने आधी रात को खुद को गोली मार ली. आज सोशल मीडिया के इस दौर में फेक लव का चलन जिस तरह से बढ़ा है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि अब जोडियाँ ऊपर नहीं बनती बल्कि जोडियाँ समय के हिसाब से बदलती रहती है. बता दें यहाँ एक व्यक्ति ने उस वक्त खुद को गोली मार ली जब वो अपनी प्रेमिका से विडिओ काल पर बात कर रहा था. ये व्यक्ति पहले से विवाहित था और अपनी पत्नी को धोखे में रखकर अन्य महिला से प्रेम सम्बन्ध स्थापित किया हुआ था.
कहते है बुरा करोगे तो बुरा मिलेगा इसी तर्ज पर इस व्यक्ति को पता चला कि जिस महिला से वो प्रेम कि गाथाएं लिख रहा है असल में वो एक बहुत ही चालक और धूर्त किस्म की है. उसने न सिर्फ इस व्यक्ति को बल्कि और भी कई शादीशुदा मर्दों को अपने जाल में फांस रखा है. उस महिला का धंधा ही शादीशुदा मर्द को फंसा कर पैसा ऐंठना है. इस व्यक्ति का नाम अखिलेश शर्मा है. और वो शादीशुदा दो बच्चो का पिता है. अखिलेश अपनी पत्नी के अलावे इस महिला से सम्बन्ध रखा हुआ था परन्तु जल्द ही उसे पता चल गया कि यह महिला शादीशुदा मर्दों को फंसा कर ब्लैकबेल करती है। वो महिला अखिलेश को भी ब्लैकमेल कर रही थी. परन्तु इतना दवाब अखिलेश झेल नहीं पाया और गोली से खुद को उड़ा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक महिला का चौथा प्रेमी था.
इससे पहले महिला तीन अन्य युवकों को भी प्यार के सपने दिखा चुकी थी. वहीँ जानकारी के मुताबिक रात के करीब ग्यारह बजे अखिलेश अपनी प्रेमिका से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था. ये महिला कई दिनों से उसे पैसों के लिए ब्लैकमेल कर दबाव बना रही थी. लेकिन उस रात बहस काफी बढ़ गई. इसके बाद युवक ने अपने पास रखी पिस्तौल निकाली और खुद को उड़ा लिया. इसके बाद गोली की आवाज सुन आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद शव बरामद किया गया. बता दें मृतक की पहचान शाहपुर के खजांची चौक के पास रहने वाले अखिलेश शर्मा के रुप में हुई है.
अखिलेश पहले से शादीशुदा था और दो बेटियों का बाप था. कुछ समय पहले उसकी मुलाक़ात एक महिला से हुई. जल्द ही दोनों का रिश्ता बन गया. इस दौरान शख्स को पता चला कि महिला शादीशुदा मर्दों को फंसकर उनसे पैसे ऐंठती है. अखिलेश के पहले भी उसने तीन अन्य लोगों से भी ठगी की थी. लेकिन युवक पैसे दे नहीं पाया और मौत का रास्ता चुन लिया