प्रयागराज : आज से महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। पौष पूर्णिमा के मौके पर संगम में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम में स्नान किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था की डुबकी लगाई और 45 दिन के कल्पवास की शुरुआत की। विशेष स्नान के दौरान संगम में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जहां देश-विदेश से आए श्रद्धालु भीषण ठंड के बावजूद अपनी श्रद्धा व्यक्त करने पहुंचे थे।
बिहार में मौसम ने बदली करवट, ठंड से मिली राहत लेकिन कोहरे का असर बरकरार
महाकुंभ मेले की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है, जिससे श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचने के लिए 10-12 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। इसके बावजूद श्रद्धालुओं में कोई कमी नहीं आई, और श्रद्धा के साथ वे अपने-अपने स्थानों से पैदल यात्रा करते हुए संगम पहुंचे।
संगम की ओर जाने वाली सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों के हजारों जवान पूरे मेले में तैनात हैं। सुरक्षा व्यवस्था के तहत स्पीकर के माध्यम से पुलिस श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रही है और भीड़ को व्यवस्थित करने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा, प्रशासन ने सुरक्षा के लिए ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी कैमरों का भी इस्तेमाल किया है।
इस खास मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को इस उत्सव की शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे, यही कामना है।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और इस धार्मिक आयोजन को लेकर प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके लिए सभी सुविधाओं की व्यवस्था करने के लिए प्रतिबद्ध है।