बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए इन पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम का उपयोग करके अपनी राजनीतिक रोटी सेंक रही हैं। मायावती ने लिखा है कि “कांग्रेस व बीजेपी एंड कंपनी के लोगों को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की बजाय, उनका पूरा आदर-सम्मान करना चाहिए।” उन्होंने कहा कि दलितों और अन्य उपेक्षित वर्गों के लिए बाबा साहेब अंबेडकर एकमात्र भगवान हैं। अंबेडकर की वजह से ही इन वर्गों को संविधान में कानूनी अधिकार मिले, जिसने उनके जीवन को बदल दिया।
बसपा प्रमुख ने कांग्रेस और भाजपा पर दलितों के प्रति प्रेम को छलावा करार दिया। उन्होंने कहा कि “इन पार्टियों के कार्य दिखावटी ज्यादा और ठोस जनहितैषी कम हैं। इनके जरिए दलित और उपेक्षित वर्गों का सही हित और कल्याण असंभव है।”
मायावती ने जोर देकर कहा कि बहुजन समाज और उनके महान संतों, गुरुओं, और महापुरुषों को समुचित आदर-सम्मान बसपा सरकार के दौरान ही मिला। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन पार्टियों के पास अपने भगवान हो सकते हैं, लेकिन दलित और उपेक्षित वर्गों के लिए बाबा साहेब का स्थान सर्वोपरि है।