पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी शनिवार को सुबह करीब 10 बजे गाजीपुर में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार का शव शुक्रवार शाम 4.45 बजे कड़ी सुरक्षा में 30 गाड़ियों के काफिले के साथ गाजीपुर भेजा गया। देर रात करीब 01.12 बजे मुख्तार का शव यूसुफपुर स्थित आवास ‘फाटक’ पर पहुंच गया।
मुख्तार अंसारी के जनाजे में शामिल होने के लिए भरी भीड़ इकठ्ठा हुई है. मुख्तार अंसारी के तदफीन में शामिल होने के लिए बिहार के बाहुबली राजनेता मरहूम मोहम्मद शहाबुद्दीन का बेटा ओसामा शहाब भी गाजीपुर पहुंचा है। ओसामा, जनाजे की नमाज में शामिल होने के लिए मुख्तार अंसारी के मोहम्मदाबाद स्थित घर पहुंचा है।
आपको बता दें कि बांदा जेल की तन्हाई बैरक में उम्रकैद की काट रहे मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार रात उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां रात 8.25 बजे उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले वह 24 मार्च की रात भी बीमार पड़ा था। तब भी मेडिकल कॉलेज आईसीयू में उसे रखकर 14 घंटे इलाज किया गया था। मंगलवार शाम उसे जेल शिफ्ट किया गया था।
इससे पहले 20 मार्च को मुख्तार ने वकील के माध्यम से बाराबंकी कोर्ट को सूचित किया था कि उसे धीमा जहर दिया गया है। तब से मुख्तार की बीमारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसे देखते हुए एमपी-एमएलए कोर्ट की एसीजेएम गरिमा सिंह ने बुधवार को बांदा जेल के वरिष्ठ अधीक्षक को पत्र भेज कर पूछा था कि मुख्तार की तबीयत कब बिगड़ी। उसने उस दिन क्या खाया और अब उसकी तबीयत कैसी है। यह रिपोर्ट 29 मार्च शुक्रवार तक देने का आदेश था। वरिष्ठ अधीक्षक के रिपोर्ट भेजने से पहले गुरुवार शाम ही मुख्तार की मौत हो गई।