उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को योगी सरकार में मंत्री पद मिलते ही उनके तेवर बदल गए। राजभर ने गुरुवार को मंत्री पद की शपथ लेने के बाद पार्टी कार्यकताओं से कहा कि अगर पुलिस दौड़ाये तो नेता बन जाओ, पुलिस खुद तुम्हें सलामी देगी। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पीला गमछा पहन कर पॉवर दिखाने को कहा था।
और जब अपने नेता की बात मानते हुए सुभासपा का एक कार्यकर्ता फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज पुलिस थाने में पीला गमछा डालकर पॉवर दिखाने पहुंचा तो दारोगा ने उसका गमछा और मोबाइल फोन रखवा लिया। कुछ दिनों पहले कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर पीले गमछे पर भाषण दे रहे थे, उन्होंने कहा था कि उनके कार्यकर्ता पीला गमछा पहनकर थाने में जाएं। राजभर की सलाह सुनकर पार्टी पदाधिकारी संतराम कश्यप थाने पहुंचे, तो पुलिसवालों ने पीला गमछा तो छीना ही, साथ-साथ फोन भी छीन लिया!
सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड की जानकारी देने में देरी पर SBI को लगाई फटकार
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ लेने के बाद ओपी राजभर ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि जब थाने में पीला गमछा लगाकर जाओगे तो दारोगा जी को ओमप्रकाश राजभर नजर आएगा। उन्होंने कहा, “थाने पर जाओ तो सफेद गमछा मत लगाओ. पीला गमछा लगा लो। बाजार में 20-25 रुपये का मिलेगा।
इस गमछे को लगाकर जाओ थाने पर जब थाने पर जाओगे तो तेरी शक्ल में ओम प्रकाश राजभर दारोगा जी को नजर आएगा। ये है पावर और जाकर बता देना कि मंत्रीजी भेजे हैं और दारोगा जी में पावर तो है नहीं कि मंत्रीजी से फोन करें कि भेजे हैं कि नहीं। एसपी को भी पावर नहीं है। डीएम को भी पावर नहीं है। आज जिस मुकाम पर हम खड़े हैं डीजीपी को भी पावर नहीं है कि वो हमसे पूछे आपने भेजा है कि नहीं भेजा है।