प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव (LokSabha Elections 2024) के लिए वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। जिलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल करते समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रस्तावक मौजूद थे। पीएम मोदी के नामांकन के लिए चार प्रस्तावक – पंडित गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर रहे। नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना की। उसके बाद पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर जाकर भी पूजा की।
PM Modi के नामांकन में पहुंचे चिराग पासवान, बोले- विपक्ष में ऐसी एकजुटता कहां है
बता दें पीएम मोदी ने साल 2014 और साल 2019 में वाराणसी से लोकसभा चुनाव जीता था और अबकी बार यहां से तीसरी बार चुनाव लड़ने जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के तहत वाराणसी में एक जून को मतदान होगा। पीएम मोदी ने सोमवार, (13 मई) को काशी विश्वनाथ मंदिर में विधि विधान से दर्शन पूजन किया था। वह शाम को करीब छह किलोमीटर का रोड शो पूरा करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे थे।