UP के अलीगढ में गलती से एक अनहोनी घट गयी। दरअसल एक महिला अपने पासपोर्ट वेरीफिकेसन केलिए पुलिस स्टेशन आई थी। वो अलीगढ कोतवाली नगर के अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क( CCTNS)में एक पुरुष के बगल में खड़ी थी कि तभी एक पुलिस ऑफिसर ने सब इंस्पेक्टर मनोज शर्मा को पिस्टल लोड करने को दिया। शर्मा आगे बढे और पिस्टल को लोड करना शुरू कर दिए। दुर्भाग्यवश गोली लोड करते ही शर्मा के हाथ से ट्रिगर दब गयी और गोली सीधा महिला के सिर में जा लगी। इस भयानक घटना का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को जारी किया गया जिसमे इस दुर्घटना को साफ़ साफ़ देखा जा सकता है। गोली लगते हीं महिला को तत्काल चिकित्सा हेतु जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहाँ महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
पीडिता की स्थिति जानने केलिए एसएसपी ,कानून प्रवर्तन अधिकारी सहित कई पुलिसगण मेडिकल सेण्टर पहुचे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा ,”हम आरोपी इंस्पेक्टर के तत्काल निलंबन सहित सभी आवश्यक कानूनी उपाय सक्रीय रूप से कर रहे हैं। आकस्मिक गोलीबारी के पीछे का मकसद फिलहाल अज्ञात है और हमारी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि पीड़िता को आवश्यक चिकित्सा देखभाल मिले। खबर मिली है कि महिला को गोली लगने के बाद से ही पुलिस इंस्पेक्टर फरार है।