अयोध्या में राम जन्मभूमि पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी तो तेज है। लेकिन यहां असुरक्षा की ऐसी हवा चली है कि कार्यक्रमों में बदला हो रहा है। पहले योजना यह थी कि 17 जनवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। लेकिन अब इस प्रोग्राम को स्थगित कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असुरक्षा की आशंका को देखते हुए शोभायात्रा को रद्द कर दिया गया है। पहले के शेड्यूल के मुताबिक रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले नई मूर्ति की शोभायात्रा अयोध्या में निकाली जानी थी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई मूर्ति के दौरे के लिए राम मंदिर ट्रस्ट परिसर के अंदर ही व्यवस्था करेगा।
रामलला प्राण प्रतिष्ठा से 10 दिन पहले 12 जनवरी तक पूरा होगा निर्माण कार्य
राममंदिर ट्रस्ट के अनुसार रामलला प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर में लाइटिंग का काम पूरा हो गया है। 12 जनवरी तक मंदिर निर्माण स्थल पर भूतल का काम पूरा हो जाएगा। 16 जनवरी को सरयू के तट पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा नियुक्त ‘यजमान’ द्वारा अनुष्ठान की शुरुआत होगी। आपको बता दें कि राम मंदिर के शिखर पर लगने वाला ध्वज दंड अहमदाबाद से आया है और अब सोमवार, 08 जनवरी को ही अयोध्या पहुंच चुका है। दो साल तक इसे पीतल के धातु से बनाया गया है। 44 फीट का यह ध्वज 220 फीट की ऊंचाई पर लहराएगा, जिसे 22 जनवरी को पीएम मोदी लगाएंगे।
भव्य सरयू आरती का आयोजन
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद सरयू आरती का आयोजन किया गया है। काशी में गंगा आरती की तर्ज पर इसकी भव्यता रहेगी।