लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें शिवपाल यादव का नाम भी शामिल है। शिवपाल यादव को बदायूं से मैदान में उतारा गया है। बदायूं से अभी स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा सांसद हैं। जबकि पीएम नरेंद्र मोदी के ससंदीय क्षेत्र वाराणसी से सपा ने पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल को उतारा है।
इससे पहले दो चरणों में सपा ने 26 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इसमें लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची 19 फरवरी को जारी कर दी थी। इस सूची में 11 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं। इनमें मुजफ्फरनगर से हरेंद्र मलिक, आंवला से नीरज मौर्य, शाहजहांपुर से राजेश कश्यप, हरदोई से उषा वर्मा, मिश्रिख से रामपाल राजवंशी, मोहनलालगंज से आरके चौधरी, प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह पटेल, बहराइच से रमेश गौतम, गोंडा से श्रेया वर्मा, गाजीपुर से अफजाल अंसारी, चंदौली से वीरेन्द्र सिंह का नाम है।
जबकि समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची 30 जनवरी को जारी की थी। इसमें 16 उम्मीदवारों के नाम थे। इनमें मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, बदायूं से धर्मेंद्र यादव का नाम शामिल था। अब तक सपा यूपी की कुल 35 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। दूसरी ओर कांग्रेस के साथ सीटों का तालमेल अभी हुआ नहीं है। ऐसे में कांग्रेस के पास गठबंधन बचाने का यही रास्ता बचता है कि वो अखिलेश यादव द्वारा छोड़ी सीटों में से ही अपने लिए कुछ सीटें चुनें।