यूपी: संभल में शुक्रवार की नमाज से पहले शाही जामा मस्जिद पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा जुमे की नमाज से पहले संभल में ड्रोन कैमरे और सुरक्षा बल तैनात किए गए। मुरादाबाद रेंज के DIG मुनिराज जी ने कहा कि शुक्रवार की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से होगी और इसके लिए हमने सभी इंतजाम कर लिए हैं। 3 स्तरीय सुरक्षा योजना लागू की गई है। PAC, RAF को भी तैनात किया गया है।
वहीं शाही जामा मस्जिद कमेटी का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील शकील अहमद वसीम ने बताया कि हम मस्जिद की ओर से अदालत में पेश हुए और अनुरोध किया कि मामले से संबंधित दस्तावेजों की प्रतियां हमें दी जाएं और अदालत ने वही आदेश दिया। सर्वे रिपोर्ट आज जमा नहीं की गई। सर्वे टीम ने रिपोर्ट देने के लिए समय बढ़ाने की मांग की है। अब कोई अन्य सर्वे (मस्जिद का) नहीं होगा।
बिहार विधानसभा : स्मार्ट मीटर को लेकर विपक्ष का हंगामा… सदन दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि अच्छा है कि सुप्रीम कोर्ट में मामला गया है। हम चाहते हैं कि संभल घटना की निष्पक्ष जांच हो। उत्तर प्रदेश में लोगों की भावनाओं से जो खिलवाड़ हो रहा है इस पर पूर्ण विराम लगना चाहिए। ये एक राष्ट्रीय मुद्दा है। मुझे पूरा भरोसा है कि सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष जांच होगी।