आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित विश्व धरोहर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं। यह धमकी भरा ईमेल मंगलवार को पर्यटन विभाग को प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि ताजमहल में बम रखा गया है और वह सुबह 9 बजे फटेगा। इसके बाद, ताजमहल और उसके आसपास की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और सघन जांच शुरू कर दी गई है।
ईमेल प्राप्त होने के बाद ताजमहल के भीतर और बाहर के इलाकों में सुरक्षा की गहन जांच की गई। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने ताजमहल के परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक किसी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला है। आगरा के एसीपी (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने कहा, “हमने पर्यटन विभाग से ईमेल प्राप्त किया है, जिसके आधार पर ताजगंज थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है। आगे की जांच जारी है।”
बिहार पुलिस का खुलासा, पप्पू यादव ने सुरक्षा बढ़वाने के लिए कराया फर्जी धमकी का कॉल
धमकी भरे ईमेल में कहा गया था कि ताजमहल में बम रखा गया है, जो सुबह 9 बजे फटेगा। इस सूचना के बाद ताजमहल परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था में तत्काल बदलाव किया गया। ताजमहल के प्रवेश द्वारों और प्रमुख इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी यह भी पता लगा रहे हैं कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा है।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने ताजमहल और उसके आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी भी शुरू कर दी है। यह पहली बार नहीं है जब ताजमहल को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले भी ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले फोन कॉल्स और ईमेल्स मिल चुके हैं। ऐसे मामलों में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की थी और धमकी देने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया था।