उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सबसे अधिक चर्चा मैनपुरी की करहल सीट की हो रही है। यहां बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दामाद सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने तेजप्रताप यादव कि जीत का बड़ा दावा किया है। करहल सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि करहल की जनता सिर्फ इस चुनाव में नहीं बल्कि 2027 के चुनाव में भी तेज प्रताप जी के पक्ष में, समाजवादी पार्टी के पक्ष में ऐतिहासिक परिणाम आएगा। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने भाजपा पर लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर तंज भी कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की ऐतिहासिक हार होगी। भाजपा के लोग सिर्फ हवा बनाते हैं, लोकसभा चुनाव में भी हवा बनाई लेकिन वो सफल नहीं हुए। जिस सरकार ने कोई व्यवस्था नहीं की, उससे आप क्या उम्मीद कर सकते हैं?”
शरजील इमाम को मिल सकती है जमानत… सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से शीघ्र निर्णय लेने को कहा
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा के लिये निर्वाचित होने के बाद उनके इस्तीफे से करहल सीट खाली हुई थी और इस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस सीट पर अपने भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है तो वहीं बीजेपी ने अखिलेश के जीजा को ही मैदान में उतार दिया है। अनुजेश यादव को मैदान में उतारने के भाजपा के फैसले ने सपा के तेज प्रताप यादव के साथ मुकाबला कड़ा कर दिया है। अनुजेश यादव मुलायम सिंह यादव के भतीजे और आजमगढ़ से सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव के सगे जीजा हैं।