आगरा: यूपी के आगरा से खबर आ रही कि यहां रेप के एक आरोपी को पंचायत ने पांच जूते सजा के तौर पर मारने का फरमान सुनाया। अपने आप में हैरान कर देने वाले इस खबर का विडियो सोशल मीडीया पर छाया हुआ है। बता दें इस विडियो पर पुलिस संज्ञान लेते हुए चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कर रही है। इस घटना को लेकर पुलिस ने जानकारी दी कि 25 जुलाई को पीड़ित पक्ष की ओर से लड़की के अचानक गायब होने की सूचना दी गई थी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी और मोहल्ले के एक युवक पर आरोप लगाया था। परिजनों की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था।
साथ ही पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन उसी रात 8 बजे पीड़ित पक्ष ने शिकायत वापस ले ली थी और लड़की मिलने की बात कही गई थी। इधर लड़की के मिलने के बाद मोहल्ले में पंचायत हुई। इस पंचायत में कथित एक मौलाना मौजूद था। दोनों पक्षों की बात सुनी गई। इस दौरान लड़की ने पंचायत को जानकारी दी कि युवक उसको बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और धोखे से उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ रेप किया। इन दोनों पक्षों को सुनने के बाद कथित मौलाना ने आरोपी लड़के को पांच जूते मारने और 15 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।
इसके बाद पंचायत में पीड़ित पक्ष की महिला ने आरोपी को जूते मारे, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त मयंक तिवारी ने बताया कि युवती के लापता होने की शिकायत आई थी लेकिन कुछ देर बाद उसके परिजनों ने यह कहकर शिकायत वापस ले ली कि लड़की घर वापस आ गयी। वहीं नंहोने बताया कि परिवार के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं दी। बाद में उस क्षेत्र में पंचायत हुई, जिसमें आरोपी को जूते मारने और रुपये देने की बात कही गयी। इसका वीडियो भी सामने आया है। आगे इस मामले में बताया गया कि चौकी प्रभारी को जांच के आदेश दिये गये हैं। अगर शिकायत मिलती है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।