बिहार में नीतीश सरकार द्वारा कथा की अनुमति न दिए जाने पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अब वह बिहार में तभी कथा कहेंगे, जब नीतीश की सरकार नहीं रहेगी। उत्तर प्रदेश के फाजिलनगर अंतर्गत सेमरा धाम में नौ दिवसीय रामकथा करने पहुंचे जगद्गुरुद्गु ने कहा कि सनातन का अपमान करने वाला कभी सफल नहीं हो सकता। अनर्गल प्रलाप करने वाले खुद हर खत्म हो जाएंगे। सनातन के अपमान का कार्य विरोधी ऐसे ही करते रहे तो लोकसभा चुनाव में सभी साफ हो जाएंगे। अबकी बार यूपी से भाजपा के ही 80 सांसद जीतेंगे। उन्होंने कहा, यह अयोध्या में भगवान राम को स्थान मिलने का प्रभाव रहेगा। देश की अपनी संस्कृति है, जिसकी जड़ में सनातन है।
महुअवां खुर्द में नौ दिन रहेंगे जगद्गुरु
जगद्गुरु कथा के लिए महुअवां खुर्द में नौ दिन रहेंगे। तुर्कपट्टी क्षेत्र के वनस्पति देवी सेमरा धाम पर होने वाली शतचंडी महायज्ञ के लिए मंगलवार की 12 बजे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महुंअवा खुर्द पहुंचे थे। इस दौरान सांसद कुशीनगर विजय कुमार दुबे, चंद्र प्रकाश चमन, राणा प्रताप सिंह, प्रणय कुमार शुक्ला उर्फ हैप्पी शुक्ला, विनय तिवारी, ब्रजेश पाण्डेय, पशुपति शुक्ला, डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय, प्रमोद पांडेय, महेंद्र दुबे, दीपक द्विवेदी, अनिल निर्मल, अमिताभ मिश्रा, शशांक मणि त्रिपाठी, विकास तिवारी, प्रमोद सिंह, अंकुर सिंह, पवन सिंह व प्रभारी निरीक्षक कसया गिरिजेश उपाधाय्य, थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी अनिल कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मधुरिया अवनीश सिंह आदि मयफोर्स मौजूद रहे।