अयोध्या में श्रावण मास के मेला के दौरान सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर हमले का आरोपी ढ़ेर हो चुका है। यूपी पुलिस व एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में आरोपी अनीश खान के इनकाउंटर की पुष्टि हो चुकी है। जबकि दूसरा आरोपी आजाद खान घायल है। अनीश 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश था।
30 अगस्त को किया था हमला
अनीश पर 30 अगस्त को सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही पर जानलेवा हमले का आरोप लगा था। पुलिस इसकी तलाश सरगर्मी से कर रही थी। तीन हफ्ते बाद जब यह पुलिस के हत्थे चढ़ा तो इसने पुलिस पर ही हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने इसका इनकाउंटर कर दिया। साथ ही इसका साथी आजाद खान घायल है। अनीश पर पिछले हफ्ते ही एसटीएफ ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।
इनकाउंटर की कहानी
दरअसल, पुलिस पर हमले के इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी एसटीएफ को इनकी जानकारी मिली। मिली जानकारी के अनुसार ये इनायतनगर में छिपे थे। घेराबंदी हुई और बचने के क्रम में आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दिया। पुलिस ने जब जवाबी कार्रवाई की तो आजाद और विशंभर घायल हुए और अनीश भाग निकला। लेकिन अनीश की किस्मत में कुछ और लिखा था।
पूराकलंदर में ढेर हुआ अनीश
इनायतनगर से भागने में कामयाब अनीश की किस्मत में घायल होना नहीं लिखा था। पुलिस की घेराबंदी में अनीश पूराकलंदर इलाके फंस गया। इनायतनगर की तरह यहां भी अनीश ने पुलिस पर फायरिंग कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसकी कोशिश ऐसे नाकामयाब हुई कि वो ढेर ही हो गया। इस मुठभेड़ में थानाध्यक्ष पूराकलंदर रतन शर्मा और दो सिपाही भी घायल हुए हैं। आरोपियों के साथ घायल पुलिसकर्मियों का भी इलाज चल रहा है और तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।