लखनऊ के गोमती नगर छेड़छाड़ मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने एक्शन लेते हुए डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी को हटा दिया गया है। साथ ही गोमती नगर थाने के प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। गोमती नगर में छेड़छाड़ की घटना को लेकर CM योगी आदित्यनाथ विधानसभा में काफी गुस्से में दिखे.। साथ ही उन्होंने उन्होंने आरोपियों के नाम लेकर विपक्ष पर तंज भी कसा। उन्होंने कहा ‘हमने जवाबदेही तय की है। पहला आरोपी पवन यादव, दूसरा अरबाज़। ये सद्भावना वाले लोग हैं। चिंता मत करो, इनके लिए बुलेट ट्रेन चलेगी।’
दरअसल, एक महिला के साथ बुधवार को अभद्रता करने का मामला सामने आया था। पानी में राहगीरों के साथ बदतमीजी और छेड़छाड़ के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई की है। बाइक सवार महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में अभी तक पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बाकी अन्य की तलाश की जा रही है।
‘चुप बैठो…एकदम’- रील मंत्री कहने पर सदन में भड़क गए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव
दरअसल, लखनऊ में बुधवार को हो रही बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गई थी। ताज होटल के पास भी सड़कों पर जलभराव हो गया था। सड़क पर हुए जलभराव में कुछ लोग मौज-मस्ती कर रहे थे। इन लोगों ने बाइक से वहां गुजर रहे एक युवक और एक महिला के साथ बदतमीजी की। शरारती तत्वों ने बाइक सवार युवक और महिला पर पानी की बौछार की और बाइक को पीछे से पकड़कर खींचने लगे।