देश भर में पुल, एयरपोर्ट की छत, होर्डिंग गिरने का सिलसिला जारी है। अब उत्तर प्रदेश के मथुरा नगर में पानी की टंकी (Water Tank Collapse) गिरने का मामला सामने आया है जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई है। बीती रविवार शाम एक आवासीय कॉलोनी की पानी की टंकी अचानक ढह गयी जिससे कई मकान उसके मलबे की चपेट में आ गये। इस घटना में दो महिलाओं की मौत हो गयी और 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। 2.5 लाख लीटर क्षमता की टंकी थी। यह गंगाजल पेयजल परियोजना के तहत जल निगम द्वारा दो साल पहले छह करोड़ रुपए की लागत से बनवाई गई थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना कोतवाली क्षेत्र में बीएसए डिग्री कॉलेज के पीछे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा विकसित कॉलोनी कृष्णा विहार की पानी की टंकी रविवार शाम करीब छह बजे सामान्य बूंदाबांदी के बीच अचानक ढह गयी। उन्होंने बताया कि पानी की टंकी के मलबे की चपेट में आसपास के कई मकान भी आ गए, जिससे उनमें रहने वाले और वहां गली में खेल रहे कुछ बच्चे भी टंकी व मकानों के मलबे की चपेट में आकर दब गए।
गुजरात में भारी बारिश के बाद धंसी सड़क, कांग्रेस ने कसा तंज- गया ‘विकास’ पानी में !
इनकी हुई मौत
स्वास्थ्य विभाग के त्वरित कार्यबल के प्रभारी डॉक्टर भूदेव प्रसाद ने बताया कि इस घटना में घायल दो महिलाओं की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई। उनकी पहचान सुंदरी (65) और सरिता (27) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल नवाब (35) नामक व्यक्ति की हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसे आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। शेष 11 घायलों का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।