शामली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज, 13 मई 2025 को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए, जिसमें उत्तर प्रदेश के शामली की सावी जैन ने 500 में से 499 अंक हासिल कर पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। सावी की इस शानदार उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार और स्कूल का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे देश में एक मिसाल कायम की है।
शामली के हनुमान रोड की निवासी सावी जैन स्काटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। उनके पिता अंकित कुमार जैन एक फर्नीचर की दुकान चलाते हैं। सावी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत और अनुशासित दिनचर्या को दिया। उन्होंने बताया कि वह रोजाना 5 घंटे पढ़ाई करती थीं और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर ध्यान देती थीं। सावी ने कहा, “मैंने हमेशा खुद से प्रतिस्पर्धा की। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं देश में टॉप करूंगी, लेकिन यह मेरा पहला बड़ा लक्ष्य था, जिसे मैंने हासिल कर लिया।”
IAS बनकर देश की सेवा करना है सपना
सावी का अगला लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में शामिल होकर देश की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि वह इस सपने को साकार करने के लिए अपनी पढ़ाई को और गंभीरता से जारी रखेंगी। सावी की इस उपलब्धि पर उनके स्कूल में उत्साह का माहौल है। स्कूल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया और शिक्षकों-छात्रों ने मिलकर जश्न मनाया।
सावी की यह उपलब्धि उन तमाम छात्रों के लिए प्रेरणा है जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं। उनके पिता की छोटी सी दुकान और साधारण पारिवारिक पृष्ठभूमि से आने वाली सावी ने साबित कर दिया कि कड़ी मेहनत और लगन से किसी भी ऊंचाई को छुआ जा सकता ह