उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद भाजपा ने अब तक मुख्यमंत्री का नाम तय नहीं किया है। मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सोमवार को विधायकों की बैठक होनी है। इसमें उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लग सकती है।
अमित शाह के साथ आज हुई बैठक
उत्तराखंड के भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि आज गृह मंत्री एवं भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह से सूबे के कई मुद्दों पर बातचीत हुई। इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे। एक घंटे तक हुई बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। मुख्यमंत्री के नाम का चयन शीर्ष नेतृत्व द्वारा ही किया जाएगा।
देहरादून में शाम 4 बजे होगी विधायक दल की बैठक
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि कल देहरादून में शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी। इससे पूर्व सुबह 11 बजे स्पीकर बंसीधर भगत द्वारा सभी विधायकों को पद की शपथ दिलाई जाएगी। बता दें इस चुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हार हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी।